Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चरस सहित एक दबोचा! पढ़ें कितनी मात्रा में थी…

खबर शेयर करें -

लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है ।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: होली की हर तरफ मची धूम! पढ़ें महिला होली अपडेट...

जिसमें उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता द्वारा मय हमराही टीम के सुभाषनगर बैरियर में चैकिंग के दौरान अभियुक्त हिमाशु शुक्ला पुत्र स्व0 रामचन्द्र शुक्ला निवासी पश्चिमी राजीवनगर 02किमी0 थाना लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र- 26 वर्ष को अपाचे बाईक में 280 ग्राम चरस के साथ परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

व गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त चरस को वी0आई0पी0 गेट लालकुआ के रहने वाले धीरेन्द्र सिंह उर्फ बन्टी और सन्नी कुमार उर्फ सनिया से बताया है । जिसके आधार पर अभियोग में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: जमकर मनाई गई छरडी! पढ़ें होली समापन अपडेट...

अभियुक्त हिमांशु को गिरफ्तार कर जुर्म नारकोटिक अधिनियम FIR N0- 44/25 धारा 8/20/29/60 एन0डी0पी0एस0 अधि0 बनाम हिमांशु शुक्ला उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।

पुलिस टीमः- 1—उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह 2-कानि0 219 दिलीप कुमार 3-कानि0 501 अशोक कम्बोज 4-कानि0 585 रामचन्द्र प्रजापति5- कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला 6- कांस्टेबल दयाल नाथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad