Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breking news: विवादित बोल! मंत्री के पुतले की अस्थियां गंगा में विसर्जित! पढ़ें क्या उठ रही मांग…

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के पुतले की अस्थियां आज गंगाजी में प्रवाहित की गई इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता अंकित बिजलवान ने कहा की एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं की पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी यही के लोगों के काम आएगी और यह उत्तराखण्ड का दशक है ।

लेकिन उन्हीं के मंत्री जो कि सदन में पहाड़ के लोगों पर ही बड़ा सवाल कर रहे हैं। पहाड़ में कौन है ? सब राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग पहाड़ में है! आज यह सवाल हर एक पहाड़ी को स्वयं से पूछना चाहिए क्या सही मायने में जो उत्तराखंड नव राज्य का निर्माण पहाड़ के लोगों ने, हमारे पूर्वजों ने अपनी शहादतें देकर इस राज्य का निर्माण करवाया ?

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के लिए खुला विकास का द्वार! पढ़ें क्या होगा विकास...

पं कपिल शर्मा जौनसारी का कहना है की यदि प्रेमचंद अग्रवाल अगर उत्तराखंड के लोगों से सार्वजनिक माफ़ी नहीं मांगते है तो इसका खामियाजा इन्हे विधानसभा चुनाव में भरना पड़ेगा जौनसारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मांग की है की ऐसे लोगों की विधानसभा सदस्यता रद कर देनी चाहिए व पार्टी से भी हटा देना चाहिए।

जिससे की पार्टी की छबि ख़राब ना हो, दिनेश थपलियाल ने कहा की यह राज्य हमारे पूर्वजों के संघर्षों से बना है जिसमें हमारे पहाड़ के बुजुर्ग,माताएं-बहनें और नौजवान जब मुलायम सिंह यादव की तानाशाही सरकार के सामने पहाड़ की तरह सीना ताने खड़े हो गए थे।

जिससे लखनऊ तक हलचल मची थी।अशोक पाण्डेय व रुपेश बुडलाकोटी ने कहा की आज यह प्रश्न हम सभी को स्वयं से पूछना चाहिए कि क्या असल में हमारे पूर्वजों का संघर्ष इन चाटुकार नेताओं के फ़ायदे के लिए था जो कि अपनी चाटुकारता के लिए एक पहाड़ विरोधी बोलने वाले के खिलाफ खड़े न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: गैरसैंण में आंदोलनकारियों ने मनाई होली! पढ़ें आंदोलनकारी क्या बोले...

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित अशोक जोशी व गौरभ भट्ट ने कहा की सवाल पहाड़ियों का भी होना चाहिए जब सुविधा न मिल पाए तो पहाड़ी लोग अपने पहाड़ के लिए लड़ता है जब पहाड़ कांपता है तो यही पहाड़ी अपने पहाड़ के साथ साथ देश के लिए लड़ता है।

उत्तराखंड के लोगों ने कभी भेदभाव नहीं किया इस मोके पर अंकित बिजलवान , अशोक पाण्डेय, प्रिंस बुलाकोटी, गौरभ थपलियाल, आशीष भट्ट, दीपक जोशी चेतन पं कपिल शर्मा जौनसारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad