
बिंदुखत्ता। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार रोड राजीवनगर प्रथम में स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी राजीवनगर प्रथम काररोड़ द्वारा आयोजित 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें कई गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया।
इसे लालकुआं के नव निर्वाचित चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा युवाओं को नशे से बचाना समय की दरकार है इसलिए ऐसे कार्यों की वह तह दिल से सराहना करते हैं।

यह मैराथन खेलों को बढ़ावा देने और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
मैराथन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का अवसर अवसर है साथ ही समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा ये उम्मीद आज जागी है।

। यह मैराथन शिव मंदिर काररोड से शुरू हुई जो राजीवनगर प्रथम होते हुए पुराना बिंदुखेड़ा से घोड़ानाला सपोर्ट जॉन क्रिकेट अकादमी वापस पहुंची।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू , और पूर्व विधायक प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता , मोहित गोस्वामी, दीपक बिष्ट, प्रकाश जोशी, मूलचंद कोरी , कुंदन सिंह नंदन तुलेरा , लक्ष्मण सिंह, इंदर सिंह पानेरी हरीश रजवार दुर्गा सिंह , त्रिलोक सिंह पूरन बोरा, वीरेंद्र बोरा, सागर बोरा, लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक , प्रभारी चौकी इंचार्ज, सेंचुरी पल्प एंड पेपर से भरत पांडे अनेकों पूर्व सैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाइयां दी गई। मैराथन में पुरुष कैटेगरी में विनय बगोरी प्रथम रहे वह गोलू द्वितीय स्थान पर रहे और तीसरा स्थान मैं सागर बोरा रहे।
महिला कैटिगरी में वंदना देवी प्रथम रही द्वितीय स्थान पर अंशिका रही और तृतीय स्थान पर ममता बिष्ट रहीजिसके साथ-साथ अकादमी में बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया।
जिसमें डबल्स की कैटेगरी में मैच किए गए टूर्नामेंट में गिरधर रावत और गौरव ने प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्थान पर अंश और वीरू रहे। प्रियांशु जोशी और करण जोशी तृतीय स्थान पर रहे।
इस आयोजन की जानकारी मिलने पर विधायक डॉ मोहन सिंह विष्ट ने भी बधाई देते हुए आयोजक मंडल की सराहना की है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, संध्या डालाकोटी समाजसेवी किरन डालाकोटी समाजसेवी, भाजपा नेता जगदीश पंत, मनीष बोरा मिथुन, वरिष्ठ नेता राम सिंह पपोला, दीपक जोशी , एडवोकेट गणेश कांडपाल, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा, प्रेमनाथ पंडित, पूर्व चेयरमैन कैलाश पंत, प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी, पूर्व विधायक प्रत्याशी चंद्र शेखर पांडेय, युवा नेता नवीन पपोला, पूर्व नैनीताल दुग्ध संघ चेयरमैन भरत नेगी, कांग्रेस नेता त्रिलोक सिंह मंटू, पूर्व यू सी डी एफ सदस्य भगवान सिंह धामी, कांग्रेस कुमाऊं मंडल महामंत्री किसान प्रकोष्ठ हेमवती नन्दन दुर्गापाल सहित कई लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि हम सबको मिलकर कल का भविष्य बचाना है तो इस तरह के आयोजन प्रेरणा का कार्य करते हैं।















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत! पढ़ें बड़ी खबर…
वन देवी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा सुनने उमड़ रही भीड़! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: हल्द्वानी में अब 21 जून से चलेगी सिटी बस! पढ़ें कितने किलोमीटर के दायरे में चलेगी…