नर्मदापुरम / प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की 19 वी किस्त के लाइव प्रसारण नर्मदापुरम के कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में आयोजित की गई।
उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसानों के खातों में 19 वी किस्त में 22,000 करोड़ रुपए से अधिक का होगा का सफल हस्तांतरण किया ।
इस दौरान नर्मदापुरम ज़िले के 140236 कृषकों को 280472000 रुपए की किस्तों का सफल हस्तांतरण हुआ । कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक खांडे ने सम्बोधित करते हुए किसानों को जमीन को आराम देने, गहरी जुताई सहित रासायनिक खाद एवं दवाओं का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गई ।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से हमारे किसान भाईयों को हजारों रुपए 6 साल में दिए गए हमारे ज़िले के 1,40,236 किसानों को 28 करोड़ 4 लाख 72 हजार रुपए भागलपुर बिहार से सफ़ल हस्तांतरण वन क्लीक के माध्यम किया गया ।
भागलपुर बिहार प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के लाइव प्रसारण कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में अजीत मंडलोई, पीयूष शर्मा, प्रसन्न हरणे, दिनेश मेहतो, प्रशांत दिक्षीत, गणेश पगारे, सोनू चौधरी अनुविभागीय अधिकारी नीता कोरी, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी, कृषि विभाग से उपसंचालक कृषि जे आर हेड़ाऊ, कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक खांडे, डॉ. विनोद बेडा, सहायक संचालक कृषि अर्चना परते, चेतन माथिखाए, गोविंद मीणा, क़ृषि विस्तार प्रशिक्षण केन्द्र प्राचार्य उपेंद्र शुक्ला कृषि विस्तार अधिकारी गौरी नंदा गुहे, दीपक वांसे, युक्ता नागले, भाग्यश्री चौधरी सहित ज़िले के किसान, जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।






More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *बिन पेंदे का लोटा बनकर घूमते हैं भाजपा की चाबुक के मारे* पढ़ें प्रेम चंद्र अग्रवाल प्रकरण पर प्रधान संपादक*जीवन जोशी* की अपनी बात…
ब्रेकिंग न्यूज: गैरसैंण में आंदोलनकारियों ने मनाई होली! पढ़ें आंदोलनकारी क्या बोले…
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज: *सम्मान देकर निपटा दिया* प्रेम चंद्र अग्रवाल को ? अब होगा मंत्री मंडल विस्तार ! पढ़ें *दूरगामी नयन* एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…