Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: पीपल पानी का सामान लेने गया व्यक्ति चढ़ा लुटेरे के हाथ! पढ़ें क्या क्या लूट लिया और कैसे पकड़ा गया…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। अपने मामा के पीपल पानी का सामान खरीदने गए व्यक्ति को एक ठग ने हजारों की चपत लगा दी और फरार हो गया! इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी मामले में रुचि नहीं दिखाई लेकिन सीसी कैमरे की सहायता से आज पीड़ित ने आरोपी को एक बैंक के पास दबोच लिया और पुलिस को सौंपा है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा...

जानकारी के अनुसार गत 11 फरवरी को शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता में सौरभ देउपा के पिता बच्ची सिंह का पीपल पानी संस्कार होना था। इसके लिए सामान खरीदने उनका भांजा भोला हल्द्वानी गया था।

बताया जाता है हल्द्वानी में भोला को एक अजनबी मिला और उसने पहाड़ की भाषा में बात की और भोला से बोला वह भी बिंदुखत्ता रहता है चलो साथ चलते हैं। बताया जाता है दोनों लोग लालकुआं आए और जमकर दोनों से शराब पी। इसके बाद अजनबी ने भोला की जेब से 30.700 रुपए, हाथ से सोने की अंगूठी, गूगल पे का यू पी आई कोड लेकर खाते से 26000 रूपये निकाल लिए और भोला को लालकुआं में ही चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद नशे में भोला कोतवाली गया तो पुलिस को विश्वास नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* नवरात्र संवत्सर प्रतिपदा पर सजा आस्था का दरबार! पढ़ें नए वर्ष का पंचांग...

इसके बाद भोला और परिजन सी सी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफल रहे। आज आरोपी को पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से लालकुआं में पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad