
लालकुआं। क्षेत्र के स्टोन क्रशरों द्वारा खरीद रेट पूर्ववत करने तथा उक्त लिस्ट मुख्य द्वार पर चश्पा करने की मांग को लेकर गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के तत्वावधान में वाहन स्वामियों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के आवास में बेमियादी धरना शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा कल वाहन स्वामियों को आश्वासन दिया था कि सभी स्टोन क्रेशर स्वामी अपने प्रतिष्ठान में घटाएं हुए रेट पूर्ववत करते हुए उक्त सूची नोटिस बोर्ड में चश्पा कर देंगे, परंतु इसके 24 घंटे बीत जाने के बाद भी क्रेशरों द्वारा लिस्ट चस्पा नहीं की गई है, जिसके चलते क्षेत्र के भारी संख्या में वाहन स्वामी क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर पहुंच गए और उन्होंने विधायक निवास में धरना शुरू कर दिया है,
समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक अपने रेट लिस्ट नोटिस बोर्ड में चश्पा नहीं करते हैं तब तक वह विधायक निवास में धरना जारी रखेंगे, स्टोन क्रशर संगठन और प्रशासन से उम्मीद छोड़कर वाहन स्वामी विधायक से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया है जल्दी ही रेट स्टोन क्रेशर पर चश्पा हो जाएंगे। वाहन स्वामीयो ने कहा जब तक स्टोन क्रेशर30का रेट चश्पा नहीं करंगे तब तक हम विधायक आवास पर ही बैठे रहेंगे।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..