Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

Breking news: दस मार्च को देंगे सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन! पढ़ें कहां एकत्र होने की हुई अपील…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड को समस्त अधिवक्ताओं , डीड राइटर, पिटीशियन राईटर,स्टांप वेंडर,अरायजनवीस द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के कुमाऊं एवम् गरवाल मंडल के आयुक्त के माध्यम से दिनांक 10 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *नशा मुक्त दौड़ व नशा मुक्त होली*! पढ़ें नशे पर वार...

जिसमें कुमाऊं एवम गढवाल मंडल की समस्त बार एसोसियेशन के पदाधिकारी, अधिवक्ता सहित समस्त स्टांप वेंडर,अरायजनवीस,डीड राइटर एवम पिटीशियन राईटर, प्रतिभाग करेंगे, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट बार एसोसियेशन ने विधि का कार्य करने वाले सभी साथियों से तहसील परिसर हल्द्वानी में प्रातः 11बजे दिनांक 10 मार्च 2025को उपस्थित रहने का आहवान किया।

उक्त बैठक में किशोर पंत अध्यक्ष, मोहन सिंह बिष्ट सचिव बार एसोसियेशन हल्द्वानी आशु जोशी, आशीष साह, नेहा,अलीशा हुसैन, दीक्षा, नेहा अन्सारी,रेखा ग्वाल(मोना) एवं लालकुआ तहसील यूनियन की अध्यक्ष पूनम अधिकारी,एडवोकेट भगवान सिंह माजिला,एडवोकेट बलवंत सिंह बिष्ट एडवोकेट गणेश दत्त कांडपाल ,सचिव चन्दन सिंह कुटौला उपाध्यक्ष नवीन जोशी,व पंकज गरवाल, उपसचिव नवीन चन्द्र कफल्टिया कोषाध्यक्ष पुष्कर दत्त जोशी,प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी हिमांशु डब्डाल, व सदस्यगण कैलाश चन्द्र,हेमंत किशोरी जोशी, मुन्नी जोशी,नवीन कांडपाल,खड़क सिंह बाफिला,दीपक बिरखानी,सुनील भूषण जोशी,नेतराम,गोपाल दत्त जोशी,जगदीश चंद्र, गिरीश चंद्र पांडे,बिशन राम दिनेश चंद्र, तहसील कालाढुंगी से प्रदीप बुढलाकोटी, कृष्ण चन्द्र जोशी,कमल जोशी, संदीप बिष्ट, विनोद नेगी, राजेंद्र बुधानी, प्रवेश बडोला,किरन पन्त,गौरव तिवारी,अर्जुन रावत,दीपक सती,गोविन्द केड़ा,कमल कन्याल,गणेश नैनवाल,नीरज नैनवाल आदि उपस्थित रहे l

Ad
Ad
Ad