Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज घर में घुसा जंगली सुअर! पढ़ें किसे किया घायल! वन विभाग ने कैसे पकड़ा…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। आज प्रातः समय लगभग 6:30 बजे लगभग पश्चिमी राजीव नगर बिंदुखत्ता निवासी देशराज पुत्र प्रेमचंद के कमरे के अंदर एक सुअर के प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर स्थानीय स्टाफ को मौके पर भेजा व स्टाफ द्वारा बताया गया कि एक जंगली वयस्क सुअर देशराज के कमरे के अंदर है ! घायल को इलाज को भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: *पहाड़ सिर्फ भौगोलिक संरचनाएँ नहीं हैं, बल्कि वे हमारी सभ्यता, संस्कृति और वीरता की अमर गाथाएँ संजोए हुए हैं*! पढ़ें काब्य सम्मेलन...

तुरंत ही रेस्क्यू टीम व् ग़स्ती टीम को मौके पर विभागीय संसाधनों यथा पिंजरा ,जाल ,रेस्क्यू वाहन के साथ मौके पर भेजा व लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त जंगली सुअर को पिंजरे में रेस्क्यू करने में रेस्क्यू टीम द्वारा सफलता पाई तथा उसको प्राकृतिक वास स्थल जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: होली की धूम मची! पढ़ें फागुन की फाग...

इससे पूर्व जंगली सुअर द्वारा रेशमी बाई पत्नी पप्पू सिंह निवासी पश्चिमी राजीवनगर, बिंदुखत्ता को भी घायल किया गया है, जो कि प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सालय गये हैं उपचार कराने के उपरांत मुआवजे सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad