
गैरसैंण । मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के बयान से राज्य में तेज़ हो रहा आंदोलन। अब 17 मार्च को जुटने का आह्वान किया गया है।
गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चल रहा अनशन अब व्यापक रूप लेता जा रहा है।
आज अनशन का छठा दिन था, जिसमें वरिष्ठ आंदोलनकारी भुवन कथैत लगातार डटे हुए हैं। वहीं, अनशन पर बैठीं कुसुम लता बौड़ाई और कार्तिक उपाध्याय का आज चौथा दिन था।इस आंदोलन को अब पूरे प्रदेश से समर्थन मिल रहा है।
आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय शाह ने भी अपना पद छोड़कर आंदोलन का समर्थन किया। इसके साथ ही, आंदोलनकारियों और उनके समर्थकों ने 17 मार्च को गैरसैंण पहुंचने का आह्वान किया।
जिसकी अपील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष नेगी अनशन के दूसरे दिन से ही लगातार धरनास्थल पर मौजूद हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए है। उनके साथ आयुष रावत भी पहले दिन से आंदोलन में डटे हुए हैं। दोनों ही एक समय भोजन ग्रहण कर क्रमिक अनशन पर हैं।
आशीष और आयुष ने ऐलान किया है कि यदि किसी भी अनशनकारी को किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो वे अगले अनशनकारी के रूप में खुद अनशन पर बैठेंगे।
गैरसैंण में जारी यह आंदोलन धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में एक बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।













More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: *बिन पेंदे का लोटा बनकर घूमते हैं भाजपा की चाबुक के मारे* पढ़ें प्रेम चंद्र अग्रवाल प्रकरण पर प्रधान संपादक*जीवन जोशी* की अपनी बात…
ब्रेकिंग न्यूज: गैरसैंण में आंदोलनकारियों ने मनाई होली! पढ़ें आंदोलनकारी क्या बोले…
उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज: *सम्मान देकर निपटा दिया* प्रेम चंद्र अग्रवाल को ? अब होगा मंत्री मंडल विस्तार ! पढ़ें *दूरगामी नयन* एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…