Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: श्री हरि कथा का आयोजन! पढ़ें किसे समर्पित है कथा…

खबर शेयर करें -

देहरादून। नव्य भारत फाऊंडेशन {एनबीएफ भारत } द्वारा आयोजित एनबीएफ के स्थापना दिवस के सुअवसर पर कारगिल विजय की रजत जयन्ती को समर्पित(भारत माँ के समस्त वीर सपूतों को नमन अर्पित करते हुए) गंगा फ़ार्म, बालावाला, देहरादून में आयोजित श्री हरि कथामृत के द्वितीय दिवस के अवसर पर दिनेश धने , पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड, सुनील उनियाल ‘गामा’ , पूर्व मेयर , देहरादून, , मेजर जनरल (रिटा०) कुँवर दिग्विजय सिंह (VSM), पूर्व जीओसी, तेलंगाना, उत्तराखंड व एपी, शहीद दीपक नैनवाल का परिवार (शौर्य चक्र) से सम्मानित, लोकप्रिय गायक सौरव मैठाणी जी अपनी धर्मपत्नी संग , दिगम्बर नेगी , प्रदेश सह संयोजक ( प्रशिक्षण विभाग), भाजपा उत्तराखंड व आदि कई गणमान्य जी की गरीमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  *राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित...

इस मौके पर बाल व्यास व एनबीएफ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० अनिरुद्ध उनियाल ने प्रहलाद और श्रीराम चरित्र अवगत श्री कृष्ण जन्मोत्सव के प्रसंग की कथा सुनाई साथ ही वीर नारियों व सैनिक परिवारो को एनबीएफ द्वारा राष्ट्रीय शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया ।

Ad
Ad