
लालकुआं। सरकार के तीन साल पूरे होने पर यहां बहु उद्देशीय शिविर लगाया गया और कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की तीन साल की उपलब्धि को विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने जनता के सामने रखा।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी सरकार को तीन साल पूरे होने पर बधाई दी गई। इस दौरान विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने विस्तार से जनसंवाद किया और लोगों की समस्या को सुना। उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को सबसे सुंदर विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।
सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने भी लालकुआं पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश खुलवे ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने भी अपने विचार रखे और लालकुआं की जनता से किए वायदे निभाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि विकास ही उनका लक्ष्य है।
इस दौरान भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने कहा कि सरकार के तीन साल पूरे होने पर विकास के लिए सीएम पुष्कर धामी सरकार बधाई की पत्र है और कर्मठ विधायक भी बधाई के पात्र हैं।
पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने भी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि राज्य में विकास धरातल पर उतारने को सरकार लगातार प्रयासरत है उन्होंने भी सीएम पुष्कर धामी सरकार को तीन साल पूरे होने पर बधाई दी है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, अरुण जोशी, नवीन पपोला, पान सिंह मेवाड़ी, वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला, दीवान सिंह विष्ट, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, बॉबी सम्मल, संजीव शर्मा, हरीश नैनवाल सहित सैकड़ों लोगों ने शिविर में भाग लिया।















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…