
नई दिल्ली। चीन में वाटर प्यूरीफायर का गलत पाइप फिट होने से एक महिला के गुर्दे फेल कई बीमारी पैदा हो गई! बताया जाता है गंदा पानी वाला पाइप स्टॉक में लग गया और साफ पानी बाहर गिरता गया! जिससे प्रदूषित पेयजल महिला पीती रही!
महिला ने बताया कि उसने जल गुणवत्ता मापने वाले पेन से जब पानी की जांच की तो पाया पानी की क्वालिटी काफी खराब थी. उसके प्यूरीफायर से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता नल से भी खराब थी।
पानी की शुद्धता के लिए एक प्रमुख सूचकांक, टीडीएस के घनत्व को मापने वाले उपकरण के अनुसार, प्यूरीफायर से निकले पानी का आंकड़ा 600 था, जो नल के पानी से दोगुने से भी अधिक था. महिला ने बताया कि सितंबर 2020 में घर पर वाटर प्यूरिफायर लगवाया था. एक कर्मचारी ने उसके वॉटर प्यूरीफायर को गलत तरीके से स्थापित कर दिया था. यह सारी समस्या प्यूरीफायर कंपनी के एक इंस्टॉलर के कारण उत्पन्न हुई, जिसने सितंबर 2020 में महिला के घर पर काम किया था.
यह जानकारी एक विदेशी मीडिया समूह से प्राप्त हुई है जो चीन में आजकल चर्चा में है कि प्यूरीफायर में गलत पाइप फिट होने से बीमारी हो रही है। यह समस्या अन्य जगह भी हो सकती है जो भी इसका प्रयोग कर रहे हैं वह सावधानी अवश्य बरतेंगे।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…