संपादकीय
जीवन की कलम से …
खनन पर रार…
उत्तराखंड में अवैध खनन की शिकायत पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में की और उसके बाद जो भूचाल आया है वह हिचगोले ले रहा है और हर पल सियासत में नया रंग देखने को मिल रहा है!सरकार के एक अधिकारी के कहा इस बार आशा से अधिक राजस्व मिला है इसको लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा है कि सरकार नियम के अनुसार ही राजस्व जुटा सकती है!
जबकि नियम है सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक तब पूरी रात कैसे खनन चल रहा है!पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बयान के जवाब में कहा कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते! इसे लेकर आई ए एस अधिकारी भड़क उठे हैं और इस मामले में हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं!
ये खनन का मुद्दा जबरदस्त रूप से उठ रहा हैं और धरातल पर भी कहीं न कहीं इसकी पुष्टि भी होने के समाचार हैं!पूर्व सीएम वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में जिस तरह सारगर्भित तरीके से इस विषय की उठाया है उसका जवाब क्या होगा और क्या कार्यवाही धरातल पर होगी ये सब भविष्य के गर्भ में छिपा है!
सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद से ही हर तरह की मुसीबत एक के बाद एक नई पहेली इस राज्य के विकास में कितनी सकारात्मक होगी ये गंभीर चिंता का विषय है!
पुष्कर सिंह धामी सरकार को बाहर से नहीं भीतर से खतरा बढ़ रहा है जो गंभीर आत्मचिंतन का विषय है!क्या इसके लिए ही ये राज्य जनता ने मांग था ! जल जंगल जमीन से जनता का रिश्ता कमजोर और माफिया तंत्र का कब्जा बढ़ना क्या उचित है!
सरकार चिंतन करे और अपने घोषणा पत्र के अनुसार चले!यह रार कम होगी या इसे बृहद राजनीतिक रूप दिया जाएगा ये भी भविष्य के गर्भ में छिपा है कुछ भी कहना अभी उचित नहीं दिखता!















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज *मसूरी के बाद अब नैनीताल में होगा मंथन! पढ़ें क्या है थीम…
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
*ब्रेकिंग न्यूज*अवैध खनन से जल जंगल जमीन को बचाना होगा! पढ़ें किच्छा प्रतिनिधि की खास अपडेट…