
जिलाधिकारी डॉ.संदीप तिवारी पर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी ने लगाए थे आरोप..
जिला आबकारी अधिकारियों ने तीन अप्रैल को देहरादून में जमा होकर प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर समाधान नहीं निकाला गया तो राज्य भर में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।चमोली के जिलाधिकारी डॉ.संदीप तिवारी पर जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के साथ बार-बार अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। इसके विरोध में राज्य भर के जिला आबकारी अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।विज्ञापनइस मामले में राज्य के सभी जिला आबकारी अधिकारियों ने तीन अप्रैल को देहरादून में जमा होकर प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर समाधान नहीं निकाला गया तो राज्य भर में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे।चमोली के जिला आबकारी अधिकारी त्रिपाठी ने एक पत्र के जरिये आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी उनके साथ लगातार गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आरोप लगाया कि बीती 18 मार्च को जिलाधिकारी ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया, जिसके बाद उन्होंने प्रमुख सचिव से अपने स्थानांतरण का अनुरोध किया था। फिर 31 मार्च को भी जिलाधिकारी ने उन्हें कार्यालय में बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और करियर को बर्बाद करने की धमकी दी।





More Stories
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…