Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:-एक्शन में लालकुआँ पुलिस , अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार…

खबर शेयर करें -

लालकुआ पुलिस ने अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार*

 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा* जनपद में द्वारा *नशे की रोकथाम के दृष्टिगत* लगातार चलाए जा रहे नशे के खिलाफ*श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा *देवरामपुर तिराहे से 20 कदम आगे लालकुआं से अभियुक्त दीपक सिंह गुरचन पुत्र नारायण सिंह गुरचन* निवासी इंदिरा नगर प्रथम हाटाग्राम बिंदुखत्ता लालकुआं को *43 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम  के साथ गिरफ्तार* कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा  60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

गिरफ्तारी टीम –
1- उपनिरीक्षक शंकर नयाल
2- कांस्टेबल मनीष कुमार
3-कानि0 गुरमेज सिंह

Ad
Ad