
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 58वें दौरे पर यहां मेहंदी गंज हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां उनका सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उन्होंने जोरदार अभिवादन स्वीकार किया और पूजा अर्चना भी की तथा करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन किया।

हवाई अड्डे पर ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कमिश्नर मोहित अग्रवाल से पूछा 29 मार्च को बालिका के साथ 23 लड़कों ने एक सप्ताह में गैंग रेप किया उस प्रकरण में क्या उपलब्धि है ?
पीएम नरेंद्र मोदी को हवाई अड्डे में ही कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा से 23 लोगों ने गैंग रेप किया था जिसमें से 12 लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं जबकि शेष 11 की पहचान की जा रही है।

इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला सभा स्थल पहुंचा। इस अवसर पर सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर 3.484 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज परिवार वाद से बाहर निकलकर देश ओलंपिक जीतने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने वाराणसी के युवाओं को अभी से ही तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 35 मिनट करीब संबोधन किया उन्होंने हर हर महादेव शब्द से अपने संबोधन की शुरुआत की और अंत में ॐ पार्वती नमः से समापन किया।
भोजपुरी भाषा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा काशी के हमरे लोगन को प्रणाम! उन्होंने अपने संबोधन में विकास पर चर्चा की और देश की उपलब्धि भी सामने रखी। इस अवसर पर काशी जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान रहा। पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमल छत्री स्मृति चिन्ह भेंट किया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* ट्रेन की टक्कर से नर हाथी मारा गया! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज* पंजीकृत मदरसों में करवाएं बच्चों दीनी तालीम! पढ़ें फर्जी मदरसों के बच्चों के भविष्य को लेकर खास अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*सीएम पुष्कर धामी को दिया राजस्व गांव के लिए ज्ञापन! पढ़ें वनाधिकार कानून 2006…