
हल्द्वानी। किस तरह राज्य में खनन को लेकर दलाली का खेल चल रहा है इसका जीता जागता उदाहरण हल्द्वानी में सामने आया है!
कोतवाल राजेश कुमार यादव को सुभाष नगर निवासी गिरीश बिष्ट ने प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उसने कहा है कि उसे खनन का पट्टा देने की गारंटी करते हुए हल्द्वानी निवासी सोनू कबडवाल ने 35 लाख रुपए ले लिए लेकिन तीन साल बाद भी पट्टा नहीं दिलाया।
जबकि उसने कई और लोगों को पैसे लेकर पट्टे दिलवा दिए हैं। गिरीश के अनुसार उसने सोनू को इसलिए पैसे दिए कि वह कई लोगों को पट्टे दिलवा चुका था।
गिरीश ने कहा उसे सोनू न अब पैसे वापस कर रहा है और ना पट्टा दिलवा रहा है जबकि वह सोनू को 35 लाख दे चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज़* रेत बजरी से लदे ट्रक की तेज रफ़्तार के कारण हो रही दुर्घटनाएं आखिर शासन एवं प्रशासन मौन क्यों ? पढ़ें किसने लगाया आरोप…
*ब्रेकिंग न्यूज* कक्षा एक की छात्रा के अपहरण का प्रयास! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल को आएगा! देखें बेवसाइड…