Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

* ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में आज हल्द्वानी नगर क्षेत्र के वर्कशॉप लाइन एवं ठंडी सड़क क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने किया, जिनके साथ तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट एवं नगर निगम की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगी हुई 20 से अधिक रेहड़ियां, फड़ एवं अतिक्रमण हटाए गए। कई दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर फैलाया गया सामान भी जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल...

साथ ही, मौके पर पाए गए दो घरेलू एलपीजी सिलेंडर, जिन्हें व्यावसायिक गतिविधियों में अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था, को भी तत्काल जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया।

जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टीम द्वारा सड़क किनारे एवं लिंक मार्गों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की जांच की गई और उन्हें हटाया गया।

इस दौरान स्कूटर की डिक्कियों की रैंडम चेकिंग भी की गई, जिसमें एक व्यक्ति को स्कूटर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

संबंधित स्कूटर को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर एवं पार्क की गई गाड़ियों के भीतर शराब पी रहे लोगों की भी जांच की गई।

ऐसे व्यक्तियों को मौके पर सख्त चेतावनी दी गई तथा आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार किया जाता रहेगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad