

बिंदुखत्ता। इन्टर कॉलेज संजयनगर बिंदुखत्ता के मेधावी छात्र योगेश पाठक, पुत्र केदार पाठक ने बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 24वाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कोरंगा सहित समस्त स्टाफ ने उनके आवास पर जाकर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान योगेश पाठक की माता राधा देवी पिता केदार पाठक एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कालौनी भी मौजूद रहे।
इधर विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा।
हाईस्कूल में 34 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 27 ने द्वितीय श्रेणी हासिल की।
इंटरमीडिएट में 21 छात्र प्रथम, 33 द्वितीय श्रेणी में पास हुए।
कुल 88.97% छात्रों ने परीक्षा में सफलता का परचम लहराया ।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)