
हल्द्वानी। जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार से बौखला उठे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने कुमाऊं कमिश्नर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि बेतालघाट ब्लाक के ग्राम बिसगुली गांव में जल जीवन मिशन योजना के अन्र्तगत बिछाई गई पाईप लाईन को रबर के ट्यूब एवं कपड़ों से बांध कर पानी चलाने की जांच की जानी आवश्यक है।
श्री भट्ट ने कहा है कि मेरे संज्ञान में आया है कि विकास खण्ड़ बेतालघाट के ग्राम पंचायत बिसगुली गांव में जल जीवन मिशन के अर्न्तगत जो योजना लगभग रू0-1.30 करोड़ से पेयजल आपूर्ति कर रही है, को रबड़ के ट्यूब व कपड़े से बांधकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जो बहुत ही गंभीर विषय है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अन्र्तगत लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जल जीवन मिशन योजना को लागू किया, जिसमें प्रत्येक परिवार को जल मिल सके, परन्तु सम्बन्धित निर्माणकर्ताओं द्वारा उपरोक्त योजना की स्थिति बहुत ही खराब कर दी है और पानी की लाईनो में जगह-जगह रबड की ट्यूब से बांधकर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
ऐसी सूचना अखबार के माध्यम से भी आई है, जो सरकार की छवि खराब करने का षडयंत्र है।यह एक गम्भीर मामला है। उन्होंने कहा मा० प्रधानमंत्री जी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” की योजना में इस प्रकार कार्य करना एक गंभीर विषय है।
इसलिए श्री भट्ट ने कहा कि जनहित को मद्देनजर रखते हुए उपरोक्त प्रकरण की तुरन्त जॉच कर सम्बन्धित निर्माण कर्ताओं के खिलाफ उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और कृत कार्यवाही से मुझे भी अवगत करायें।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…