
जागेश्वर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपनी विधानसभा का धरातलीय भ्रमण किया और हो रहे विकास को देखा तो वह सड़क में हो रहे डामरीकरण को देख बिफर गए और तत्काल विभागीय अधिकारी को फोन कर गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है।
लोगों ने उनको दिखाया कि मिट्टी के ऊपर ही डामर कर दिया गया है जो हाथ से उखड़ने लगा है। ग्रामीण कहते हैं एक दर्जन गांव के लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ने के बाद इस सड़क को मंजूर करवाया है लेकिन ठेकेदार और विभाग की मिली भगत से लोगों के संघर्ष और सरकारी धन की बंदर बांट हो रही है जो असहनीय है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है वह इस मामले को गंभीर लापरवाही मानते हैं जिसके खिलाफ लोगों को आगे आना होगा।
















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…