
पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों और नेतृत्व की रणनीतिक सूझबूझ की तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बुलाई गई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ साझा की.
सेना ने कार्रवाई को शत-प्रतिशत सटीकता से अंजाम दिया: पीएम मोदी
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय सेना ने बेहद सुनियोजित रणनीति के तहत इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. किसी भी प्रकार की चूक या नुकसान के बिना सभी लक्ष्यों को सटीकता से निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि सेना की पेशेवर दक्षता, खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी और सभी सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय ने यह सफलता सुनिश्चित की.
मंत्रियों ने जताया नेतृत्व पर भरोसा, कहा—’पूरा देश आपके साथ’
बैठक में मौजूद सभी केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि इस समय देश को ऐसा ही स्पष्ट, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व चाहिए था. सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि “पूरा देश और सरकार आपके हर फैसले में आपके साथ खड़ी है.”
जनता और सैनिकों का मनोबल बढ़ाने वाली कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर न केवल आतंक के खिलाफ एक करारा जवाब है, बल्कि इसने देशवासियों के मन में सुरक्षा और गर्व की भावना को और मजबूत किया है. यह कार्रवाई उन पीड़ितों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिनकी जान आतंकी हमलों में गई. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश की जनता से शांति और एकजुटता बनाए रखने की भी अपील की और भरोसा दिलाया कि सरकार हर मोर्चे पर सतर्क और तैयार है.














More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: वित्त आयोग की टीम के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर ये हुई तैयारी! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
ब्रेकिंग न्यूज: देश के 244 जनपदों में हुआ *मॉक ड्रिल*! पढ़ें क्या दिया प्रशिक्षण…
ब्रेकिंग न्यूज: बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण” विषय में कार्यशाला आयोजित! पढ़ें डीएम वंदना की पहल…