
टनकपुर/बनबसा । आज पाकिस्तान से तनाव को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की गड्डा चौकी बॉर्डर पोस्ट का निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश जारी किए।
सीएम पुष्कर धामी ने यहां सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का धरातलीय निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जवानों के अनुशासन, साहस और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि सीमा की रक्षा में तैनात हमारे वीर जवान ही देश की असली शान हैं। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल जैसी संवेदनशील अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार और केद्र सरकार सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूर्ण समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही हैं जिससे सीमाएं सुरक्षित व अभेद दुर्ग बनी रहें।
सीएम ने बॉर्डर पोस्ट पर अवस्थापना सुविधाओं, संचार व्यवस्था, पेट्रोलिंग तंत्र और जवानों के लिए उपलब्ध अन्य संसाधनों की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारों और सुविधाओं में वृद्धि के लिए निर्देश भी दिए। इस अवसर सीएम ने सेना के जवानों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
सेना के अधिकारियों ने सभी गतिविधियां सीएम को बताई ,जिसपर सीएम ने सभी समस्या दूर करने का सेना को आश्वासन दिया। सीएम पुष्कर धामी का सेना के अधिकारियों और जवानों ने प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत किया।














More Stories
कांग्रेस में गणेश गोदियाल और भुवन कापड़ी के नाम की चर्चा! भाजपा में चुप्पी! पढ़ें भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर खास रिपोर्ट…
ब्रेकिंग न्यूज: प्रवीण और उमेश पर फिर हुआ मुकदमा! पढ़ें जनता क्या कर रही मांग…
दुखद समाचार(हल्द्वानी) :-20 वर्षीय लड़की ने उठा लिया आत्मघाती कदम…