
देहरादून। राज्य की राजधानी में सफेदपोशों ने सरकारी जमीनों पर कब्जे का जो खेल पनपाया उसने आज तमाम भूमाफिया खड़े कर दिए हैं, जो पहले सब रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अरबों रुपये की जमीनों के दस्तावेज बदल चुके थे और अब इसी तर्ज पर नगर निगम देहरादून के रिकॉर्ड रूम में भी ताला तोड़कर घुसपैठ कर डाली।

बताते चलें इस खेल को अंजाम देने वाला सहारनपुर का एलएलबी का छात्र निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जो कहानी सामने निकलकर आई वह और भी चौंकाने वाली है।
जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड रूम में सिर्फ इसलिए घुसपैठ की गई क्योंकि राजपुर रोड की करोड़ों रुपये की जमीन का म्यूटेशन नहीं हो पा रहा था।
आरोपियों ने रिकॉर्ड रूम में घुसकर वहां मूल रिकॉर्ड को ही बदल डालने का खेल कर डाला। जिससे जरूरत पड़ने पर रिकॉर्ड रूम से जो नकल या मूल अभिलेख बाहर आएं, वह बदले गए फर्जी दस्तावेज ही हों।
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के अनुसार दिनांक 06/05/25 को थाना कोतवाली नगर देहरादून में नगर निगम के रिकॉर्ड प्रभारी (कर अनुभाग) राकेश पांडे ने तहरीर दी थी कि दिनांक 04/05/25 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नगर निगम रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर एक रजिस्टर चोरी कर कर लिया है।
रिपोर्ट के आधार पर तत्काल थाना कोतवाली नगर मु.अ.सं. 182/2025 धारा 305(ई),331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
नगर निगम रिकॉर्ड रूम से दस्तावेज चोरी होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतवाली द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और 11/05/25 को घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रविंद्र राणा पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम सावलपुर नवादा थाना सदर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (उम्र 33 वर्ष) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
जिसने पूछताछ में बताया वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। बताया जाता है दून में जमीन कब्जा करने का यह नायाब तरीका रवींद्र राणा कई सालों से कर रहा था।
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि भू माफिया ने देहरादून और हल्द्वानी में अपने पैर पसार लिए हैं। पूरे मामले की गहराई से जांच हो तो कई सफेदपोश भी कानून की गिरफ्त में होंगे।














More Stories
कांग्रेस में गणेश गोदियाल और भुवन कापड़ी के नाम की चर्चा! भाजपा में चुप्पी! पढ़ें भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर खास रिपोर्ट…
ब्रेकिंग न्यूज: प्रवीण और उमेश पर फिर हुआ मुकदमा! पढ़ें जनता क्या कर रही मांग…
दुखद समाचार(हल्द्वानी) :-20 वर्षीय लड़की ने उठा लिया आत्मघाती कदम…