
लखनऊ/देहरादून। पत्रकार समुदाय के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे जाने माने पत्रकार के विक्रम राव का आज सुबह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह अस्सी वर्ष के लगभग थे।
उनके निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा उनके निधन से पत्रकार जगत को गहरी चोट पहुंची है जिसकी भरपाई असंभव है।
के विक्रम राव के पुत्र विश्व देव राय ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए संघर्ष करने वाले उनके पिता का आज दुखद निधन उनको स्तब्ध कर गया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी के विक्रम राव के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है! कई जगह पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी।
इसके अलावा नैनीताल जनपद में उनके साथ काम करने का जिन पत्रकारों को अवसर मिला उनके द्वारा भी गहरा दुख प्रकट किया गया है!
बिंदुखत्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने के विक्रम राव के साथ अपनी मुलाकात और उनके नेतृत्व में कई आंदोलन की यादों से अवगत कराया कि के विक्रम राव पत्रकारों के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे और उनके द्वारा देश में पत्रकार हित में कई मुद्दे उठाए गए। उन्होंने कहा जब के विक्रम राव श्रमजीवी पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उनके साथ कार्य करने का लंबा अवसर मिला था।
प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी के नेतृत्व में एक शोक सभा भी आयोजित की गई जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया और स्वर्गीय राव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब सह सचिव उमेश बिष्ट ने संचालन किया।














More Stories
कांग्रेस में गणेश गोदियाल और भुवन कापड़ी के नाम की चर्चा! भाजपा में चुप्पी! पढ़ें भाजपा और कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन को लेकर खास रिपोर्ट…
ब्रेकिंग न्यूज: प्रवीण और उमेश पर फिर हुआ मुकदमा! पढ़ें जनता क्या कर रही मांग…
दुखद समाचार(हल्द्वानी) :-20 वर्षीय लड़की ने उठा लिया आत्मघाती कदम…