
हरिद्वार। देश के अंदर छिपे बैठे पाकिस्तान के प्रेमी किस तरह देश की जासूसी पाकिस्तान को कर रहे हैं इसका एक नायब उदाहरण हरिद्वार में सामने आया है!
यहां एक पाकिस्तानी जासूस को पुलिस ने सेना के अधिकारियों की सूचना पर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रकीब पुत्र इकबाल ग्राम दुसनी जिला हरिद्वार लंबे समय से बठिंडा सैन्य छावनी में सेना के दर्जी के रूप में काम किया करता था।
उसके मिजाज और हाव भाव से सेना के एक अधिकारी को कुछ संदेह होने लगा तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल के अनुसार पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी के मोबाइल में सैन्य दस्तावेज मिले जिससे मामला गंभीर लगा।
पुलिस ने रकीब टेलर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि मामला किस पाकिस्तानी एजेंसी से जुड़ा है और आरोपी किसे पूरी जानकारी देता था।
पुलिस यह भी पता लगा रही हैऐ कि मामला जासूसी का है या फिर हनी ट्रैप का है। इस जासूस के पकड़े जाने से पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो गया है।














More Stories
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….
ब्रेकिंग न्यूज: सीएम पुष्कर धामी ने किया डैमेज कंट्रोल! पढ़ें धाकड़ धामी सरकार और विवादित मंत्री…
#ब्रेकिंग न्यूज #जिला योजना संरचना की बैठक 15 को! पढ़ें किसकी अध्यक्षता में हो रही है…