Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: स्टोन क्रशर स्वामी के हत्यारे को कनाडा में भून डाला! पढ़ें काशीपुर से बड़ी अपडेट…

खबर शेयर करें -

काशीपुर। स्टोन क्रशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरजीत सिंह उर्फ काला (50) की कनाडा के ओंटारियो प्रांत के एक शहर ब्रैम्पटन में शूटरों ने गोली मार कर हत्या का समाचार मिल रहा है।

बताते चलें सोशल मीडिया पर उसकी हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि शूटरों ने हाउस ऑफिस के पास हरजीत को गोली मार दी है।

इसकी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। मृतक अपने पीछे माता, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है।

बताया गया है कि आरोपी पर काशीपुर कोतवाली में यूएपीए, 386, 302 आदि में मुकदमें दर्ज थे। उस पर इनाम भी घोषित था। बृहस्पतिवार को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हरजीत सिंह काला की गोली मारकर हत्या की पोस्ट वायरल है।

विदित है काशीपुर में 13 अक्तूबर 2022 को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर दो में स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की घर में अखबार पढ़ते समय हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: सोने और चांदी के गिरने लगे दाम! पढ़ें वैवाहिक सीजन से जुड़ी बड़ी अपडेट...

यहां दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें गोली मारी थी। इसके बाद भतीजे कर्मपाल सिंह ने ग्राम जुड़का गुलजारपुर के रहने वाले एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काला पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।

पुलिस के मुताबिक महल सिंह हत्याकांड के सभी दस आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया था कि महल सिंह की हत्या की साजिश सात समंदर पार कनाडा में बैठे हरजीत काला ने रची थी।

बताया जाता है कि इस हत्या की साजिश को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह की गई थी। हत्या का उद्देश्य स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी था।

इस चर्चित घटना को अंजाम देने के लिए दो शूटर बाहर से बुलाए गए थे, जिन्होंने पन्नू के साथ मिलकर घर की रेकी की। उसके बाद 13 अक्तूबर को शूटरों ने महल सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

सूत्रों के अनुसार हरजीत काला महल सिंह के स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी चाहता था। लेकिन महल सिंह ने हरजीत काला के साथ पार्टनरशिप करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: रेलवे को अपनी ही जमीन वापस लेने को करनी पड़ रही मशक्कत! पढ़ें कहां बनेगा ओवर ब्रिज...

इसके बाद हरजीत काला ने खुद अपना स्टोन क्रशर शुरू करने के लिए भारत में अपने राइट हैंड पन्नू को जिम्मेदारी सौंपी। पन्नू भी जल्द पैसे कमाने की लालच में था। इसी लिए जब हरजीत काला का पन्नू को यह ऑफर मिला तो उसकी महत्वाकांक्षाएं और बढ़ने लगीं।

बताया जाता है कि इसके चलते वह स्टोन क्रशर खोलने के लिए जमीन तलाशने लगा। लेकिन महल सिंह यहां फिर उनके आड़े आ गया और उसने इनकी स्टोन क्रशर की कार्रवाई पर अड़ंगे लगाने शुरू कर दिए।

इसके कारण हरजीत काला और पन्नू अपना स्टोन क्रशर शुरू नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद कनाडा में रह रहे हरजीत काला ने महल सिंह की हत्या की साजिश रची थी।

हमारे संवाददाता को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया से हरजीत सिंह काला की हत्या की जानकारी सामने आई है। इस मामले में एनआईए से जानकारी ली जाएगी। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad