Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून:- मजाक पड़ गया भारी, चल गयी गोली ,दोस्त की मौत…

खबर शेयर करें -

।देहरादून- कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक पर स्थित मेहुवाला में दोस्तों को शराब पार्टी दे रहे एक युवक ने मजाक में पिस्टल से गोली चला दी। गोली पास बैठे युवक के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।मेहुवाला माफी निवासी अमन ऑनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है। रविवार रात उसने अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। इनमें डीजे का काम करने वाला गांधीग्राम निवासी 30 वर्षीय सागर भी था। सभी लोग घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे,पार्टी के दौरान अमन ने 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था और पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्टल का ट्रिगर दब गया और चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्टल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर के सीने में लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया और सभी लोग सागर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने सागर को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची,लेकिन तब तक अमन और उसके दोस्त फरार हो गए।आरोपी अमन के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Ad
Ad