
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता को लालकुआँ से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत जर्जर अवस्था में पहुँच चुकी है । जो आए दिन सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है । उत्तराखंड सरकार के कोष को भरने वाली गौला नदी से लालकुआँ को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है । उसके बाद भी यह सड़क अपनी बदहाली के आंशू रोने को मजबूर है । बरसात का सीजन शुरू होने को है । बरसात के पानी से इन सड़को के गड्ढे भरने से स्कूल बसों के साथ साथ अन्य वाहनो के लिए भी खतरा पैदा हो जायेगा ।




More Stories
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…