Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:- मृतक लाइनमैन के परिजन सहित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब-स्टेशन, हुआ समझौता… देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -
YouTube player

लालकुआं। बिंदुखत्ता के हाटाग्राम में विद्युतलाइन में कार्य करते वक्त करंट लगने से मारे गए लाइनमैन सुनील सिंह दानू के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लालकुआं स्थित विद्युत सब स्टेशन में पहुंचे ग्रामीणों की लालकुआं के कोतवाल की मौजूदगी में विद्युत विभाग के अधिकारियों से लंबी वार्ता के दौरान कुल 13 लाख रुपए मृतक आश्रितों को देने पर दोनों पक्षों के बीच लिखित सहमति बनी, इसके बाद मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।गत दिवस विद्युत करंट लगने से मरे लाइनमैन सुनील सिंह दानू के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर 100 से अधिक ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन लालकुआं में पहुंचकर अधिकारियों से वार्ता की, इस दौरान विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और विद्युत विभाग के ठेकेदार हरीश तिवारी से चली लगभग दो घंटा बातचीत के दौरान निर्णय हुआ कि मृतक परिवार को चार लाख रुपया इपीएफ फंड, 4 लाख ठेकेदार, 4 लाख विभागीय राशि एवं 1 लाख कर्मचारी चंदे से समेत कुल 13 लाख रुपए राशि देय होगी। साथ ही मृतक लाइनमैन की पत्नी को सब स्टेशन में ठेकेदारी श्रमिक के रूप में रखने पर भी सहमति व्यक्त की गई। यह सहमति लिखित रूप से की गई है।इस अवसर पर मृतक के भाई करन दानू, भाभी कविता दानू, हरीश मेहरा, दीपक बिष्ट कैलाश पांडे, हेमवती नंदन दुर्गापाल, किशन बघरी, कमल दानू, हेमंत पांडे, भुवन पांडे, धन सिंह बिष्ट, पुष्कर दानू, बसंत जोशी, मोहन नेगी, मुन्ना दसौनी, प्रकाश बिष्ट, सुंदर दानू सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  *उत्तराखंड समाचार* प्रधानमंत्री के बाद *अमित शाह भी आज सीएम पुष्कर धामी सरकार की *थप थपा* गए पीठ*! पढ़ें आज की बड़ी अपडेट...
Ad Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें