Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरु! पढ़ें शैक्षिक समाचार…

खबर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई 2025 से परीक्षार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथियां संस्थागत (रेगुलर) परीक्षार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: कांवड़ यात्रा पर धामी सरकार के नए आदेश से शिव भक्त खुश! पढ़ें वीआईपी अपडेट...

व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 तय की गई है।

जानकारी के अनुसार दोनों वर्गों के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 है।

बताते चलें परिषद ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र वर्ष 2025 की प्रथम सुधार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं उनसे अभी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

और ऐसे छात्रों को सुधार परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद आवेदन का अलग अवसर भी प्रदान किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सभी शुल्क संबंधित विद्यालयों या परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है सचिव सिमल्टी ने सभी विद्यालयों, छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करलें ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज:तीन मकान ढहे 12 लोगों का किया रेस्क्यू! पढ़ें (मॉक ड्रिल) समाचार...देखें (वीडीओ) कैसे किया रेस्क्यू और कहां पकड़ा सांप...

जिससे विलंब शुल्क से बचा जा सके। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन शुरू 2 जुलाई 2025 अंतिम तिथि (संस्थागत): 31 जुलाई 2025अंतिम तिथि (व्यक्तिगत): 14 अगस्त 2025विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि: 24 अगस्त 2025 छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

परिषद जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देश भी जारी करेगी। बताते चलें इस बार ऑन लाइन सिस्टम लागू कर दिया गया है।

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें