Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान के तहत हुआ बृहद वृक्षारोपण! पढ़ें भीमताल अपडेट…

खबर शेयर करें -

भीमताल। हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के शुभ अवसर पर स्वीप (SVEEP) नैनीताल द्वारा “मेरा वोट मेरी पहचान, मेरा वृक्ष मेरी जान” थीम के अंतर्गत एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम और वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: हर स्कूल में अब गीता के श्लोक प्रार्थना में शामिल! शिक्षा विभाग ने किए आदेश जारी! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी क्या बोले...

यह कार्यक्रम मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं समन्वयक स्वीप गोविंद राम जायसवाल तथा जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।विकास भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए वृक्षारोपण किया और परिसर की सफाई भी की।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश निहित था।

उद्यान विभाग द्वारा इस अवसर पर निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए गए। जनपद नैनीताल में स्वीप के तहत अब तक 9000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त जिले की सभी विधानसभाओं के बूथों पर भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: कमिश्नर दीपक रावत ने लिया संज्ञान! एस डी एम पहुंचे भीमताल! पढ़ें किसने उठाया मामला...

कार्यक्रम में एपीडी चंद्रा फर्त्याल, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. मुकेश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वीप टीम से राकेश लाल वर्मा, गोविंद मर्तोलिया एवं दीपा रैकवाल सहित अन्य ने भी योगदान दिया।

Ad Ad

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें