Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बीमा के 15 लाख बने मौत का कारण! पढ़ें क्या है मामला

खबर शेयर करें -

चंडीगढ़

अमृतसर के जंडियाला गुरु में एक महिला ने बीमा पॉलिसी का 15 लाख रुपए हड़पने के लिए अपने पति की हत्या कर दी। पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने इस घटना को लूटपाट और डकैती के मामले में बदलने की साजिश रची, उसने अपने पति को सड़क पर रोक कर उस पर तेज धार हथियार से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान महिला ने खुद को भी घायल कर लिया और खुद भी सड़क पर लेट गई। प्राथमिक जांच में यह घटना लूटपाट और डकैती की लग रही थी।

पुलिस की गिरफ्त में आई महिला ने बताया कि उसका पति लंबे से समय से बीमार चल रहा था, जिसकी वजह से घर चलाने में दिक्कत हो रही थी. बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना भी मुश्किल हो गया था.
डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह ने बताया कि सुबह मंजीत सिंह अपनी पत्नी नरिंदर कौर के साथ ब्यास अस्पताल दवा लेने के लिए निकला था. इसके बाद उसका लहूलुहान शव डेहरीवाल की सड़क पर पड़ा मिला. उसकी पत्नी भी घायल अवस्था में थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायल पत्नी काे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...

जांच में पुलिस को पता चला कि मंजीत सिंह पिछले 20 सालों से कई बीमारियों से परेशान था. उसका इलाज ब्यास के एक अस्पताल में चल रहा था. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई का खर्चा और घर का गुजारा बहुत मुश्किल से हो पा रहा था. इस कारण पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था.

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

मृतक की पत्नी एलआईसी एजेंट थी. उसने अपने पति का 15 लाख रुपये का बीमा किया हुआ था. नॉमिनी वो खुद ही थी. ऐसे में उसे आइडिया आया कि अगर पति की हत्या हो जाती है तो बीमा के रुपये उसे मिल जाएंगे. इसके बाद उसने पति की हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी. एक दिन पर वह पति को दवा के लिए अस्पताल गई तो रास्ते में अपनी योजना को अंजाम दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम नरिंदर कौर है. वह कूड़े का डिब्बा लेकर घर से निकली थी ताकि सुनसान जगह देखकर अपने पति का मोटरसाइकिल रोक सके. डेहरीवाल रोड पर उसने पति की मोटरसाइकिल रोक दी और पीछे से धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल आरोपी महिला का इलाज चल रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad