मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला पर फायरिंग हुई. यह फायरिंग मानसा के गांव जवाहरके में हुई है. पहले सिद्धू मूसेवाला की हालत गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन बाद में खबर आई की उनकी मौत हो गई है.
चंडीगढ़– पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को कथित तौर पर मानसा गांव में गोली मार दी गई. गोली लगने के कारण उनकी मौत हो गई. गंभीर हालत में गायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.खबरों के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला को गोली लगी. उन पर हमले में तीन लोग जख्मी हुए हैं. पहले सिद्धू मूसेवाला की हालत गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन बाद में खबर आई की उनकी मौत हो गई है. उन्हें मानसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
गोली मारकर हत्या?
खबरों की मानें तो पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मूसेवाला पर मानसा के जवाहरके गांव के पास फायरिंग हुई थी. घटना के बाद मूसेवाला को गंभीर हालत में मानसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
दो अन्य लोग घायल
घटना में मूसेवाला के साथ रहे दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिली थी. इसके बावजूद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए एक दिन पहले ही मूसेवाला समेत 424 VIP की सुरक्षा वापस ली थी.
More Stories
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट…