Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ- विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने 48.34 लाख रुपए की लागत बनने वाली सड़क का किया शुभारंभ, बोले लालकुआँ विधानसभा को बनाऊंगा…

खबर शेयर करें -

लालकुआँ-लालकुऑ के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट विधानसभा क्षेत्र के बबर गुमटी देवरामपुर से जीजीआईसी दौलिया तक सड़क का शुभारंभ किया इस दौरान श्री विष्ट ने कहा कि पेयजल,सड़क, चिकित्सा और स्वास्थ्य के रुके हुए कार्य अब और गति पकड़ेंगे उन्होंने विधायक निधि द्वारा 48.34 लाख रुपए की लागत बनने वाली सङक की जिसकी लंबाई 0.790 किलोमीटर उसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक डाॅ बिष्ट ने आज सङक के चौङीकरण व सुधारीकरण का काम शुरू किया। उल्लेखनीय है कि सङक देवरामपुर दौलिया, बिन्दुखत्ता आईटीबीपी से बबर गुमटी होते हुए मुख्य हाइवे में आने वाले लोगो को सड़क संकरी होने के कारण लंबे समय से समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते हुए लालकुआ विधायक मोहन बिष्ट ने इस सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण का शुभारंभ किया। इस सङक के ठीक बन जाने से सैकङों परिवारों को राहत मिलेगी। गांवों का आवागमन सुगम हो जाएगा।

विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सङक से हर गांव को जोङने का है। इसके लिए काम करना शुरू हो गया है। अब सङक, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अधिक काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह लालकुआँ विधानसभा को एक मॉडल विधानसभा बनाएंगे । इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,कमल भट्ट, सोनू पांडे, महेश जोशी, दिनेश राणा सहित अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी,सहायक अभियंता,अवर अभियंता आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad