चंपावत ।
उप चुनाव के परिणाम जानने को चंपावत में राजनीतिज्ञों का जमावड़ा है। आज आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए 27 कर्मचारी लगाए गए हैं व 27 टेबल में 13 राउंड के बाद जीतने वाले की घोषणा होगी। उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जीत तय मानी जा रही है लेकिन चुनाव तो चुनाव होता है कुछ भी हो सकता है। मतगणना शुरू होने वाली सीएम पुष्कर धामी भी 11 बजे चम्पावत पहुंच रहे हैं। इस चुनाव में 96,213 मतदाताओं में से 61,711 मतदाताओं ने मतदान किया है। सीएम पुष्कर धामी सहित चार उम्मीदवार अपने भाग्य का फैसला जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। लोगों के अनुसार लगभग 30 हजार वोट से सीएम पुष्कर धामी जीत रहे है। कांग्रेस ने पहले ही हथियार डाल दिए थे जिससे सीएम पुष्कर धामी की जीत तय मानी जा रही है। मतदान की गणना शुरु हो गई है। पहले राउंड में ही सीएम पुष्कर में की जीत तय मानी जा रही है। सीएम पुष्कर धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी का कहना है चंपावत की जनता ने भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया है जिससे सीएम की जीत ऐतिहासिक होगी।
















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…