Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जीवन की कलम से-:युवा विधायक की बल्लेबाजी हुई शुरू, लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जो काम विगत वर्षों से जो नहीं हुआ वह चार माह में कर दिया …

खबर शेयर करें -
डा . मोहन बिष्ट एमएलए लालकुआं

लालकुआं। पंद्रह साल बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को युवा शक्ति के रूप में डा. मोहन बिष्ट ऐसा विधायक मिला है जिससे जनता को बहुत उम्मीदें हैं। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना युवा विधायक डा. मोहन बिष्ट ने शुरु कर दिया है। जो काम दो कैबिनेट मंत्री एक विधायक नहीं करवा सके बीते पंद्रह सालों में वह काम युवा विधायक डा. बिष्ट करवाने में सफल साबित होते दिख रहे हैं उन्होंने लालकुआं की सौ साल पुरानी समस्या को चार माह में ही सुलझाकर लालकुआं की जनता को मालिकाना हक दिलवाने की जो पहल की है उससे साफ होता जा रहा है कि डा. मोहन बिष्ट लालकुआं विधानसभा क्षेत्र को अपना परंपरागत गढ़ बनाने का श्री गणेश कर चुके हैं! नदी किनारे तटबंध समय पर बन गए और नदी से भू कटाई रुक गई तो लालकुआं विधान सभा क्षेत्र की सभी समस्या पांच साल में डा. मोहन बिष्ट समाप्त करवाने में सफल हो सकते हैं इसकी उम्मीद जनता में नए सिरे से पैदा होने लगी है। इसके साथ ही राजस्व गांव की समस्या का भी मामला है जिसे डिस फॉरेस्ट करवाना है। बेरोजगारी कैसे कम हो इसपर उनको हल खोजना है। गौलापार में पुल निर्माण और सड़कों की समस्या का हल करना उनकी प्राथमिकता में है। विधायक डा. मोहन बिष्ट कहते हैं वह रात दिन जनता के लिए काम करेंगे और हर समस्या का हल करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा वह जनता की पहले भी सेवा करते थे अब विधायक जनता ने बनाया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसी महान हस्ती को हराकर जनता ने उन पर विश्वास किया है तो वह उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

Ad
Ad
Ad
Ad