
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से ‘नभ नेत्र’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में ड्रोन तकनीक पर आधारित यह मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन आपदा संबंधी डाटा जुटाने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने नभनेत्र की सराहना की और साथ ही DARC की टीम को प्रमाणपत्र भी दिए। इस दौरान आईटीडीए से श्री नवनीत शौनक, श्री शयान अली, सुश्री हिमांशी राणा, सुश्री याशिका पाण्डे, सुश्री शिखा पाण्डे, श्री शशांक मुटनेजा, श्री विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।




More Stories
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT