नैनीताल। योग दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश वासियों का आह्वान किया है कि वह निरोग रहने के लिए योग दिवस समारोह में शामिल होकर विश्व को संदेश देने का काम करें जिससे भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में मजबूती से आगे बड़े। उन्होंने देश वासियों को योग दिवस की बधाई दी है। सीएम पुष्कर धामी ने राज्य सरकार की ओर से योग दिवस की बधाई देते हुए आज पूरे राज्य में योग दिवस को समारोह के रूप में मनाने की अपील की है। जिलाधिकारी नैनीताल ने जनपद वासियों को योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर विश्व को संदेश देने का आह्वान किया है। आज योग दिवस पर नैनीताल जनपद में जगह जगह योग दिवस मनाया जाएगा इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)