Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अब सोच रहे होंगे कि क्यों किया होगा घोटाला! पुष्कर की चली चाबुक रिटायर होने से बारह दिन पहले गले लगी फांस! अपर सचिव स्तर का अधिकारी निलंबित जेल जाने का अंदेशा! पढ़ें दिल को छू लेने वाली बात! जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -
फाइल फोटो दूरगामी नयन

देहरादून। आय से अधिक संपत्ति का होना नंबर दो की कमाई होती है जब इसकी जांच होती है तो बड़े बड़े नेता अधिकारी मामूली हो जाते हैं जब वह जांच एजेंसी का सामना करते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड में सामने आया है जब एक समाज कल्याण व कृषि विभाग के अपर सचिव राम विलास यादव के साथ हो रहा है। सीएम पुष्कर धामी के चाबुक का वार शुरू होने से इस अपर सचिव को अब जेल का सफर करना होगा। समाचार के अनुसार राम विलास यादव जब यूपी में तैनात थे वहां मनमर्जी धन बटोरा और अनाप शनाप संपति जोड़ ली। यूपी में जांच शुरू हुई तो यादव साहब अपने मूल कैडर उत्तराखंड आ गए तब से यादव जी मलाईदार विभागों में तैनात हैं जिन्हें सीएम पुष्कर धामी ने निलंबित कर एक जबरदस्त पहल को अंजाम दिया जिसकी प्रशंसा भी हो रही है। अब निलंबित यादव साहब कितना राज उगलते हैं किस अंदाज में सवालों का जवाब देते हैं ये तो आगे आगे जांच में सामने आएगा। सीएम पुष्कर धामी अधिकारियों के साथ ही नेताओं मंत्री स्तर की तरफ भी जांच टीम को रवाना करें लूट का माल बरामद वाली कहावत चरितार्थ होगी! आय से अधिक जिसके भी संपत्ति है उसे सरकारी खजाने में जमा होना चाहिए! जिस तरह लोग आज राशन कार्ड जमा करने लाइन लगा रहे हैं उसी तरह संपत्ति को जमा करवाने लाइन लगी होगी! कहा गया है काम तो सभी अपना अपना करते हैं लेकिन कुछ लोगों के अंदाज जुदा होते हैं! उत्तराखंड में जब से राज्य बना तब से अब तक बाइस सालों में हर आदमी को एक लाख से अधिक का कर्ज होगया है! किसने माल डकारा है इसकी ईडी सीबीआई अदालत से जांच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और उत्तराखंड दुनियां मे कर्ज बांटने वाला राज्य बन जायेगा। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है 2025 में राज्य रजत जयंती महोत्सव मनाएगा इससे पहले राज्य को अपने कदमों के बल पर खड़ा होना होगा। सीएम पुष्कर धामी को चाहिए कि वह जनता का सपना पूरा करने के लिए वो पहल करें जिसे जमाना याद करेगा कि कोई पुष्कर धामी जैसा सीएम था जिसने उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर बदली थी। पैसा कमाकर नेता अधिकारी तो बड़ा हो सकता है लेकिन जनता की हाय उनके आंसू पीछा करते हैं और ठीक समय में उसका फल मिलता है! इसका ताजा प्रत्यक्ष प्रमाण राम विलास यादव हैं जिनको तीस जून को रिटायर होना है कि बाइस जून की बीसी ने खाया पिया लाओ के तहत जेल तक की नौबत में डाल दिया! घर को जाते समय यादव जी के साथ इंसाफ हो गया। पुराने लोग कहते थे ईमानदारी से काम करो उसमें बरक्कत होती है और कोई मुसीबत नहीं आती! ईमानदारी से काम करने वालों के सिर पर जब बेईमान हावी हो जाते हैं तब सही काम की संभावना क्षीण हो जाती है! काम करने वाले ईमानदार आज मजबूती से आगे बढ़ने के लिए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाए हुए हैं जिसका हर जगह उधाहरण देखने को मिलता है एक अधिकारी वो होता है जो जेल ले जाता है और एक अधिकारी वो होता है जो जेल जाता है! फर्क इतना है कि ले जाने वाला ईमानदार है किसी भी लालच में वह छोड़ नहीं सकता वहीं जेल जाने वाले को अहंकार होता है कि वो अधिकारी है। ईमानदार अधिकारियों के दम पर दुनियां का राज पाठ चल रहा है सभी चोर नहीं जो हैं अब उनका नंबर पुष्कर धामी सरकार में लगना शुरु हो गया है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद