नई दिल्ली। आपात काल को भारत की जनता शायद ही भूल पाएगी! इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश से क्रोधित होकर पूर्व पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने आज ही के दिन 25 जून 1975 में देश पर आपात काल लगा दिया था। इसका कारण था कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंद्रा गांधी को चुनाव में कदाचार का दोषी ठहरा दिया था। इसके बाद गुस्से में स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने उस समय के राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद को आपात काल के लिए पत्र लिखा और आनन फानन में 25.26 जून 1975 को मध्य रात्रि प्यार देश में आपात काल लागू कर दिया गया। आपात काल लगते ही विपक्ष के नेताओं को जेल डालना शुरु हो गया था। ये आपात काल 21 मार्च 1977 तक देश में लागू रहा। देश में 21 महीनों तक आपात काल लागू रहा और विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जाता रहा। आपात काल में विपक्ष को जम कर सताया गया और विरोध की आवाज को दबाया जाता रहा। तब से विपक्ष हर साल 25 जून को आपात काल की वर्ष गांठ मनाता आ रहा है।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद