
हल्द्वानी। विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय संप्रेक्षण ग्रह किशोर हल्द्वानी में निर्माण संस्था द्वारा नशे के ख़िलाफ़ एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें किशोरों को नशे के नुक़सान के सम्बंध में बताया गया तथा कैसे स्वयं को नशे से दूर रख सकते हैं इसके सम्बंध में अवगत कराया । नशे से दूर रहने में योग तथा ध्यान का महत्व भी समझाया गया । किशोरों को लाफ़्टर थेरपी के ज़रिए भी मन को डाइवर्ट करना बताया गया । अंत में सभी ने नशे का सेवन ना करने का संकल्प लिया। इस मौक़े पर डॉक्टर रश्मि पंत निर्माण संस्था , व्योमा जैन प्रोबेशन अधिकारी, विनोद डालकोटि अधीक्षक राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर , श्रीमती कंचन भंडारी , सदस्य बाल कल्याण समिति तथा श्रीमती पुष्पा कांडपाल सदस्य बाल कल्याण समिति उपस्थित थे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…