Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चौपाल से लेकर गली मोहल्ले में मोदी सरकार के चर्चे! हिंदू समाज पीएम नरेन्द्र मोदी का हुआ फैन! पढ़ें जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

दूरगामी नयन डेस्क

नई दिल्ली/देहरादून। कहावत है कि सच नीम से भी ज्यादा कड़ुआ होता है! आज कुछ मित्र
बात करने लगे कि भाजपा ज्यादा ही दादागिरी में आ गई है और मनमर्जी के फैसले ले रही है! तभी एक बुजुर्ग वहां आते है! दादा गिरी भाजपा नहीं दादागिरी तो कांग्रेस सहित उन सभी दलों ने की जिन्होंने मोदी सरकार से पहले देश चलाया! बात शुरू होने से बहस के भागीदार हिस्सेदारों के बीच बहस चल पड़ी और हिंदू समाज पर बहस चल पड़ी! एक साहब बोले भाजपा सरकार नहीं आती तो हिंदू धर्म समाप्ति की तरफ कांग्रेस ने धकेल दिया था! एक सज्जन कहते हैं कांग्रेस ने देश में जब नसबंदी अभियान चलाया तो सिर्फ हिंदू की नसबंदी को अनिवार्य किया गयाओर मुस्लिम समुदाय ने नस बंदी कानून को माना ही नहीं! मित्र बोले कांग्रेस ने मुस्लिम हितों की बात कर मुस्लिम समाज को जहां गुमराह करे रखा कि हम ही हैं तुम्हारे आका! बहस जब चौपाल पर उतरी तो हिस्से लेने वालों की कमी कहां है! मित्र बोले बीजेपी ने तो देश का इतिहास भूगोल सब बदल दिया है! दूसरे साहब बोले आजादी के बाद हिंदू धर्म का दमन और तेज हुआ! अंग्रेज हमेशा हिन्दू धर्म का सम्मान करते थे उनको भी कांग्रेस ने भड़काकर गुमराह किया! आजादी के बाद कांग्रेस ने हिंद हिन्दू को निपटाने की नीति इस देश में चलाई! भारत में ही हिंदू धर्म को अपमानित सिनेमा जगत से किसने करवाया!

यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...

जांच की जाय कि सिनेमा जगत में हिंदू धर्म के खिलाफ आंदोलन देवताओ के चित्रों की बेकदरी किसके प्रभाव से होती थी! बात करते हुए इस बार एक ऐसे व्यक्ति आ गए कि बहस चल पड़ी अक्ल से पैदल जिनको समझा वो बोले मोदी सरकार समान नागरिक संहिता लागू कर देश को बराबर समाज की बात को आत्मसात करे क्योंकि ये देश की। पहली जरूरत है! इस अवसर पर जो निर्णय निकला उसमें लोग आज भी मोदी सरकार के फैन हैं जिनको समझा पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है! लोग बहस ही नही गली मोहल्लों में तक मोदी के पक्ष में मतदान करने में नहीं चूकते! मोदी सरकार के आठ साल बेमिसाल कहा जैसे तो लोग क्या कहेंगे ये भूलकर लोग हिंदू धर्म की रक्षा पहले देख रहे हैं। मोदी सरकार ने देश और धर्म को बचाने का जो काम किया उसे लोग जल्दी भूलने वाले नहीं हैं! हिंद हिन्दू समाज अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष अपने ही देश में जब करे तो खिड़की के दरवाजे एक दिन हवा से ही खुल जाएंगे! चालीस मन जनेऊ वाले उन हिंदू धर्म के परिजनों की तलाश का समय आ गया हैं लाखों लाख लोग मिल जाएंगे सिर्फ तलाश कर उनको वापस हिंदू धर्म में लाकर उनको सम्मान देने की है! हिन्दू समाज आह्वान करे कि आप आओ और हिंदू बनो! क्या पता जब लोग जब ऐसा भी चाहते हों! संभावना पर अमल ही कामयाब रास्ते दिखाते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

गुरु का आशीर्वाद आज भी सिर पर ! और मां का भी ! फाइल फोटो दूरगामी नयन डेस्क
Ad
Ad
Ad
Ad