एक और जहां जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के 1 ओवर में 35 रन बनाकर धमाल मचाया और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं, कप्तान के तौर पर भी उन्होंने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बुमराह अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी में डेब्यू करते हुए बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में नंबर 10 पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली हो. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में 16 गेंद पर नाबाद 31 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
बतौर कप्तान नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने बुमराह
इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही बिशन सिंह बेदी के नाम था. भारत के पूर्व क्रिकेट बिशन सिंह बेदी ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर डेब्यू किया था. कप्तान के तौर पर पहले मैच में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए बेदी साहब ने 30 रन की पारी खेली थी. यानि बुमराह ने 46 साल से बने इस खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…