बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 84 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के कप्तान बेन स्टोक्स टिके थे। इस मुकाबले में अभी तक दोनों टीमें के खिलाड़ियों के बीच एक बार भी कहासुनी नहीं हुई थी, लेकिन तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही इसकी शुरुआत हो गई।
विराट-बेयरस्टो में बहस
32वें ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) और बेयरस्टो के बीच बहस हो गई। विराट ध्यान भटकाने के लिए लगातार स्लिप्स से कमेंट पास कर रहे थे। बेयरस्टो ने भी पलटवार किया तो विराट ने उन्हें शटअप कह दिया। मुंह बंद करने का इशारा किया। दोनों पिच के बीचों-बीच आमने-सामने आ गए। जैसे ही ओवर खत्म हुआ अंपायर ने कोहली को समझाइश दी। विरोधी कप्तान बेन स्टोक्स वहीं थे। वह कोहली को देखकर मुस्कुराए। दोनों के बीच बीच सुलह करवाने की कोशिश की, यह प्रयास रंग भी लाया, जब कोहली वापस अपनी पोजिशन पर जाते-जाते बेयरस्टो की पीठ थपथपाते हुए निकल गए।
More Stories
लालकुआँ:-आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा युवक दौड़ते-दौड़ते जमीन पर गिरा, मौत… क्षेत्र में शोक का माहौल…
हल्द्वानी- अल्मोडा बनाम चम्पावत के बीच खेला गया राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टी-20 का फाइनल मैच, बिंदुखत्ता की कंचन चुनी गयी बेस्ट फिल्डर…
हल्द्वानी- अल्मोडा बनाम चम्पावत के बीच खेला गया राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टी-20 का फाइनल मैच, बिंदुखत्ता की कंचन चुनी गयी बेस्ट फिल्डर…