दूरगामी नयन डेस्क
बिंदुखत्ता। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों की मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लगी रही। सावन के पहले सोमवार को विशेष रूप से महत्व पूर्ण माना जाता है। सावन मास के प्रथम सोमवार को भक्त बहुत ही महत्व पूर्ण दिन मानते हैं। पति पत्नी जहां एक साथ शिव लिंग में जल अर्पित करते हैं वहीं भोले के भक्त भी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बिल्व पत्र तथा जल अर्पित करते हैं। मां हाट कालिका मंदिर परिसर में आज सुबह से ही शिवालय में भीड़ लगी रही। मां हाट कालिका के दर्शन को भी कतार लगी रही। इसके अलावा वन देवी मंदिर, फलाहारी मंदिर, अवंतिका मंदिर परिसर, अष्टादश भुजा लक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव, शिवालय जहां भी हैं आज भक्तों की भीड़ से शोभायमान हो रहे हैं। महिला, पुरुष, बच्चे सभी भोले महाराज की कृपा पाने को भक्ति भाव से जुटे हैं।

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…
*ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या…
“ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट…