Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ: हंगामे के बीच जरूरतमंदो को मिले आवास, लॉटरी सिस्टम से मिले आवास, सभासदों का सहमति पत्र दिखाने के बाद मामला हुआ शांत…

खबर शेयर करें -

लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि ए आर एच सी के तहत बने मकान आवंटन होने से गरीब परिवार को इसका पूरा फायदा मिलेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार नगर पंचायत के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा जब भी जरूरत होगी तब नगर पंचायत के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा इस दौरान उन्होंने लाटरी पद्धति के माध्यम से लोगों को इन मकानों की चाबियां सौंपी।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुश्री पूजा ने कहा कि भवन आवंटन को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है जिसके तहत पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराकर तथा लाटरी सिस्टम से सभी जरूरतमंद लोगों को मकानों की चाबी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मेघा को हेली एंबुलेंस से भेजा अस्पताल! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी की पहल...

गौरतलब है कि लालकुआं नगर पंचायत के अंतर्गत बने सौ मकान 12 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद गरीबों को सौंपें गये है जिसमें 10 दिव्यांगो को वरीयता दी गई है आवास आवंटन प्रक्रिया में लॉटरी सिस्टम से आवास आवंटन प्रक्रिया के बीच लोगों में गजब का उत्साह और खुशी दिखाई दे 100 आवासों में से 37 आवास लॉटरी सिस्टम से बाहर रखे गए थे यह वह लाभार्थी थे जिन्होंने वर्ष 2010 में जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तभी आवेदन कर दिए थे ऐसे लाभार्थियों की संख्या 27 थी जबकि 10 दिव्यांगों को पात्रता की सूची मैं वरीयता देते हुए उनको आवास दिलाया गया।

इस दौरान लॉटरी प्रक्रिया को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल ने लॉटरी सिस्टम का भारी विरोध किया, भाजपा विधायक मोहन बिष्ट के मनाने के बाद भी वह नहीं माने, इस दौरान पूर्व सभासद राजकुमार सेतिया ने भी ईओ पर विधायक को गुमराह करने का आरोप लगाया। पूरा कार्यक्रम रुक गया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मामले में नया मोड़ तब आया जब विधायक ने अधिशासी अधिकारी से पूछा कि आखिर सारे सभासद कहां है। जिस पर नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद और अधिशासी अधिकारी पूजा कुमारी ने विधायक को अवगत कराया कि सभी को आमंत्रण दिया गया था और सभी द्वारा इस आवंटन प्रक्रिया में सहमति जताई गई है। लेकिन कार्यक्रम में क्यों नहीं आए यह उनको भी नहीं मालूम। अब तक पूरे माहौल में एक बात निकलकर सामने आई थी कि सभी सभासद गरीबों को आवास आवंटन की लाटरी प्रक्रिया से नाराज है। इसीलिए बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन नया मोड़ तब आया जब अधिशासी अधिकारी पूजा कुमारी ने सभी सभासदों का सहमति पत्र विधायक को दिखाया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जीवन जोशी द्वारा किया गया ।

Ad
Ad
Ad
Ad