Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिहार में बुना जाने लगा 2024 के लिए विपक्षी जाल! सीपीआईएमएल हो सकती है सूत्रधार! पढ़ें जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

पटना

बिहार में राजनीतिक परिदृश्य क्या बदला विपक्ष इस बदलाव को 2024 के चुनाव से जोड़ने पर आतुर नजर आ रहा है। बिहार में भाजपा से अलग होकर सरकार बनाने के बाद भारत की वामपंथी दल भी जश्न में डूब कर नितीश को बधाई देने पहुंचे। सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल नीतीश को मिला और कहा कि वह चाहे मंत्री मंडल में शामिल नहीं हैं इसके बावजूद भाजपा को सत्ता से बाहर करने का वो दिल से समर्थन करते हैं। सीपीआईएमएल ने कहा है बिहार से बदलाऊ राजनीति का सुभारंभ गुल खिला कर परिवर्तन की लहर चलाएगा। सीपीआईएमएल के महासचिव ने कहा वह भाजपा को रोकने वाले दल का समर्थन करेंगे। बिहार में सरकार बदलने के बाद कांग्रेस भी खुश नजर आ रही है इधर भाजपा अपने मिशन पर है हर बूथ तक उसने मजबूत टीम खड़ी कर ली है। बदलाव की आंधी लाने का बिहार में ताना बाना बुना जाने लगा है। वामपंथ इसमें सूत्रधार का काम कर सकता है। धर्म निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक अपने को कहने वाले सभी दक्षिण पंथी दल भाजपा को घेरने के लिए बिहार को अनुकूल मान रहे हैं देखना होगा विपक्ष का तोड़ भाजपा क्या लाती है। बिहार में कितने दिन सरकार खिचड़ी चलेगी ये भी तय नहीं है।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...