Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

UKSSSC Paper leak Case:उत्तराखंड में नौकरी माफिया का बोलबाला है, युवाओं के सपनों से खेल रही हैं भाजपा सरकार : राहुल गाँधी

खबर शेयर करें -

देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) समेत अन्य भर्ती घोटालों के मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई (Rahul Gandhi targets Uttarakhand CM) है. उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में हुए कथित भर्ती घोटालों पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने धामी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने इसको लेकर सोशल मीडिया एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नौकरी माफिया का बोलबाला है.राहुल गांधी ने कहा कि पटवारी, लेखपाल, पुलिस कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में गरीब और मध्यम वर्ग के हिस्से की नौकरी पैसा लेकर अमीरों और सरकार के करीबी लोगों को बेची जा रही है. नौकरियों में भ्रष्टाचार उत्तराखंड की विधानसभा तक आ पहुंचा है. भर्ती पर भर्ती, परीक्षा पर परीक्षा रद्द हो रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) सिर्फ जांच का आदेश देकर अपनी नाकामी से पल्ला झाड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...

राहुल गांधी ने कहा कि, रोजगार की आस में बैठे युवाओं के सपनों से खेलने वालों पर आखिर कार्रवाई कब होगी? ऐसी नाकाम सरकार पद पर बने रहने का अधिकार खो चुकी है. भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस लड़ती रहेगी. गौरतलब है कि UKSSSC Paper Leak Case में अभीतक 25 गिरफ्तारियां हो चुकी है.वहीं, लखनऊ स्थित RMS टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान और उत्तरकाशी के जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह (पूर्व बीजेपी नेता) को मास्टमाइंड बताया जा रहा है. दोनों इस समय उत्तराखंड एसटीएफ की गिरफ्त में है. UKSSSC paper leak case के अलावा उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा भर्ती में भी धांधली की बात सामने आई है. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने 27 अगस्त को प्रदीप पाल की पहली गिरफ्तारी की है. प्रदीप पाल भी RMS टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्रिंटिंग प्रेस पहले कर्मचारी था और बाद में वो आयोग में लंबे समय तक कार्यरत था. इसके अलावा वन दारोगा और 2015 में हुई उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में भी घोटाले की बात सामने आई है.

Ad
Ad
Ad
Ad