Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लाखों का जेवर लेकर सुनार फरार! महिला ने दी रिपोर्ट! बिंदुखत्ता के सुनारों की जांच की उठी मांग! पढ़ें खास रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता कार रोड बाजार से एक ज्वैलर्स गांव के दर्जनों लोगों का सोना व बने जेवर लेकर फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता में चाय की दुकान से अधिक सुनारों ने दुकानें खोली हैं और हर साल कोई न कोई सुनार भाग जाता है। जानकारी के अनुसार कार रोड में आदित्य ज्वेलर्स के नाम से एक दुकान खोली जिसका मालिक सत्रुघन साह था। बताया जाता है इस सुनार ने करीब तीस लाख के करीब का सोना बनाने को लिया था कई लोगों का जेवर इसके पास था। जब लोग अपना जेवर लेने आए तो दुकान बंद थी लोगों ने फोन किया तो बोला घर गया हैं बिहार जल्द आता हैं लेकिन छः महीने से ज्यादा हो गया सुनार गायब है। आज एक महिला उर्मिला धामी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें उसने कहा है कि उसका साढ़े तीन लाख का सोना लेकर सुनार भाग गया है।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट...

कोतवाल ने कहा है कि सभी सुनारों की जांच होगी जिसने दुकान किराए पर दी है वो भी आरोपी माना जायेगा। उन्होंने महिला को उम्मीद बंधाई है कि मामले की जांच होगी और हर सुनार का रिकार्ड खंगाला जायेगा। बताते चलें बिंदुखत्ता में चाय की दुकान से भी अधिक सुनार की दुकान खुली हैं। कार रोड से अब तक दो सुनार लोगों का लाखों का जेवर लेकर भाग गए हैं। ग्रामीणों ने सुनारों की जांच कर फरार सुनार को पकड़ने की मांग की है। बताया जाता है अधिकांश सुनार बिहार के हैं।

Ad
Ad
Ad
Ad